गोड्डा: जिले में स्थित अदानी पावर प्लांट में रविवार को दो मजदूरों की हुई मौत के बाद बिना परिजनों के बुलाए शव को पोस्टमार्टम कराने से मजदूर आक्रोशित हो गए। अडानी के लोगों द्वारा पूरे मामले पर समझौता का प्रयास कराया जा रहा था पर मजदूर सुनने को तैयार नहीं थे। करीब 4000 मजदूर मौके पर पहुंचकर हंगामे पर उतारू हो गए।
मामले को बढ़ता देख स्थानीय पुलिस प्रशासन को बुलाना पड़ा पर मजदूर का आक्रोश इस कदर बढ़ चुका था कि वह किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने हंगामे को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दो राउंड हवाई फायरिंग की गई। इधर मजदूर भी पत्थरबाजी पर उतारू हो गए , जिसमें एक सहायक अवर निरीक्षक सहदेव प्रसाद एवं दो पुलिस बल मौके पर घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर स्थानीय एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह कैंप कर रहे हैं तथा पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पावरमेक कंपनी के मजदूर की मौत होने के बाद इस संबंध में सुरक्षा संबंधित चूक की बात सामने आ रही थी। इसके पूर्व रविवार को ही एक कंपनी के अधिकारी स्तर के कर्मी की हृदय गति रुकने से मौत की भी बात सामने आ रही है। अब इतनी हड़बड़ी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम क्यों कराया जाना जरूरी था। यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है तथा जल्द ही पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया जाएगा।