अमृतसर/रांची। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इस निमित 2014 के बाद कई प्रयास किये गए। ताकि राज्य के भविष्य का आधार मजबूत किया जा सके। आज मुझे इस बात की खुशी है कि अपने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में बच्चे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे शहरों जाकर वहां की परंपरा, इतिहास और संस्कृति से रुबरु हो रहें हैं। मेरा आशीर्वाद और प्यार इन बच्चों के साथ है। ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शैक्षणिक भ्रमण पर गये बच्चों को इंगित करते हुए कही।

21 अगस्त को दिल्ली पहुंचे बच्चों के दल को लाल किला, पुलिस स्मारक इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, लोटस टेम्पल समेत अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को देखा। बच्चे आज बाघा बार्डर में भारतीय सैनिकों के गौरवान्वित करने वाले परेड, जलियांवाला बाग और देर शाम बच्चों ने गोल्डन टेम्पल की भव्यता को देखा। शैक्षणिक भ्रमण पर गये सरकारी स्कूलों के बच्चे 25 अगस्त तक रांची लौटेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version