बरकट्ठा(हजारीबाग)। प्रखंड क्षेत्र के बंडासिगा मोड के आगे अर्जुन नायक घर के समीप जी.टी रोड पर बीती रात सडक़ दुर्घटना में चालक मनोज सिंह घायल हो गए।जिनका उपचार स्थानीय गोरहर थाना पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया।वाहन संख्या JH02AX-1874 घटना के संबंध में बताया गया कि सडक का कंही-कंही सिक्सलेन निर्माण किया गया है व बगैर किसी सिग्नल के निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।जिससे घटना घटी गनिमत रहा कि वाहन चालक के सूझ-बूझ से सडक़ किनारे ही गाडी पलट गई।वरना बगल में बसे घरों या खेत के खाई में गाडी जा गिरती।घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।चालक को सिर व हाथ में मामूली चोट लगी है।उपचालक सुरक्षित है।

Show comments
Share.
Exit mobile version