बड़कागांव। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह की सहायक कंपनी त्रिवेणी सैनिक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों ने 3 सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों को  भेजी है।

पत्र में मजदूरों ने बोनस भुगतान, नया बैज बोर्ड लागू करने, तथा नौकरी से निकाले गए लोगों को पुन: काम पर रखने की मांग की है। पत्र में त्रिवेणी सैनिक द्वारा मजदूरों पर सरकारी कोयला  माइनिंग के तहत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया गया है।

आगे आवेदन में लिखा गया है कि  अगर 15 दिन के अंदर हम मजदूर की मांग पूरी नहीं होती है तो हम मजदूर 26 जून से कंपनी के कार्य को बंद करवा कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

आवेदन की प्रतिलिपि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हेमंत सोरेन के अलावा भारतीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल,बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह बड़कागांव, त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड बड़कागांव,दरभंगा हाउस रांची, एएलसी हजारीबाग, आरएलसी रांची, उपायुक्त हजारीबाग, अंचलाधिकारी बड़कागांव, बड़कागांव थाना, सहायक थाना  डाडी कला और मुखिया सिंदूवारी पंचायत को स्पीड पोस्ट कर दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version