जमशेदपुर। कदमा के न्यू रानीकुदर में मंगलवार सुबह टाटा स्टील एक क्वार्टर की छत गिरने के कारण पिता मो. शब्बीर के पुत्र मोहम्मद सुलेमान (14) की मौत हो गई। सुलेमान धातकीडीह स्थित करीमिया स्कूल में पढ़ता था और शास्त्रीनगर डपिंग एरिया, ब्लॉक नंबर दो का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार वह मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने न्यू रानीकुदर स्थित मैदान गया था। उसकी फुटबॉल खेलते-खेलते एक क्वार्टर में चली गई। जब सुलेमान बॉल लाने गया तो वहां क्वार्टर का पिछला हिस्सा गिर गया, जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
टाटा स्टील के शहर के विभिन्न इलाकों में कई क्वार्टर हैं, जहां कंपनी के कर्मचारी रहते हैं। लेकिन कई क्वार्टर जर्जर होने के कारण अब कंपनी इनका आवंटन नहीं करती। ऐसे में मृतक के परिजन व मामा मो. सलीम सवाल उठा रहे हैं कि जब आवंटन बंद है तो कंपनी इन क्वार्टरों को तोड़ती क्यों नहीं। कदमा थाना से कुछ दूरी पर जुस्को का एनटू क्वार्टर है। सामने ही खेलने का मैदान है। सुबह बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। जर्जर क्वार्टर की ओर फुटबॉल चला गया। उसे लाने को सुलेमान गया। अचानक क्वार्टर की दीवार गिर गई। इसमें वह दब गया। उसके साथियों ने बस्ती की और जाकर जानकारी दी। जबतक लोग मदद को पहुंचते और उसे निकालते।उसकी मौत हो चुकी थी।
Show
comments