रांची।  झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

पांच अक्टूबर को पलामू प्रमंडल को छोड़कर शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. छह अक्टूबर को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों (पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसांवा) में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. छह अक्तूबर से उत्तर भारत से मॉनसून की वापसी हो रही है. उसके बाद स्थानीय कारकों से ही बारिश होगी.

 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच अक्टूबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. छह और सात अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. पांच अक्टूबर को बारिश के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका जाहिर की गयी है. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की मानें, तो पांच अक्टूबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे और एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. छह व सात अक्टूबर को आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सात अक्टूबर तक झारखंड में बारिश हो सकती है. इसके बाद लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version