रांची। रांची के रातू थाना के हाजत में बंद एक तेईस वर्षीय अभियुक्त  ने कंबल को फाड़कर हाजत में ही  फांसी लगा आत्म हत्या कर ली । बताया गया है कि रातू थाना क्षेत्र के फुटकलटोली स्थित अलकमर कॉलोनी में चार दिन पूर्व एक घर मे चोरी हुई थी । इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछ-ताछ कर रही थी।  घटना को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली स्थित अलकमर कॉलोनी में तीन दिन पहले एक घर में चोरी हुई थी।  चोरी का आरोप नेसार अंसारी पिता कलीम अंसारी पर लगा था। पुलिस चोरी के मामले में नेसार से पूछताछ कर रही थी, ताकि उसके बाकी साथियों को भी पकड़ सके।इसी क्रम में  ुरूवार को उसने कंबल फाड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

हाजत में बंद आरोपी नेसार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना के बाद रांची के सीनियर एसपी, ग्रामीण एसपी और डीएसपी रातू थाना पहुंचे और जांच की। पुलिस मैन्युअल के अनुसार, रातू थाना पूरी तरह से नियम को फॉलो नहीं कर रहा है।  थाना के हाजत के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। ताकि हाजत में बंद आरोपी की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नेसार अंसारी को पुलिस ने तीन दिन पहले फुटकल टोली स्थित अलकमर कॉलोनी से तीन दिन पहले चोरी एक मामले में पकड़ा था और उसे थाना में हाजत में बंद कर रखा था। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version