बॉलीवुड डेस्क. 23 जुलाई को 49 हस्तियों ने मोदी को पत्र लिखकर कहा था- ‘जय श्री राम’ हिंसा भड़काने का एक नारा बन गया है। इन दिनों “जय श्री राम” हिंसा भड़काने का एक नारा बन गया है। इसके नाम पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं। देश में चल रहे इस माहौल पर सिंगर आशा भोंसले ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद उनके ट्वीट पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आए।

आशा ने ट्वीट में लिखा था : आशा भोंसले ने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए पूछा -दम मारो दम, बोलो सुबह शाम हरे कृष्ण हरे राम, क्या मैं इस सदाबहार गाने को गा सकती हूं।इस ट्वीट पर लोगों ने हर तरह के कमेंट्स किए। जिसमें उन्हें निष्पक्ष न होने और मोदी सरकार का पक्ष लेने जैसी बातें लिखकर ट्रोल भी किया गया।

आशा बोलीं मजाक किया था : जब आशा भोंसले से उनके इस ट्वीट के बारे में एक टीवी न्यूज चैनल ने सवाल किया तो उन्होंने कहा – “मैंने केवल मजाक किया था। जो आज के समय में चल रहा है ये उसके लिए मेरे विचार थे, इसका दूसरा कोई और मतलब नहीं है। मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहूंगी।”

Show comments
Share.
Exit mobile version