Ranchi : JMM राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने हासदे की पूरी कहानी बयां की है। सोमवित माजी ने मीडिया को बताया, “हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई…मेरी मां (महुआ माजी) और पत्नी पीछे की सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं था और हम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और हमने देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था। उन्होंने हमें बताया कि उनके सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा था। हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद हम उन्हें रांची ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं। उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी। वह हमसे बात करने में सक्षम हैं। सभी टेस्ट हो चुके हैं। पांच डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।”

यहां याद दिला दें कि आज यानी बुधवार को भोरे-भोर राज्यसभा सांसद महुआ माझी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास एनएच 39 पर भोर के करीब 3:45 पर उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सांसद के बेटे सोमवित माजी चला रहे थे। झपकी लगने के चलते यह हादसा हो गया। कार में सांसद महुआ माजी के अलावा उनकी बहू कृति श्रीवास्तव माजी, बेटा सोमवित माजी और ड्राइवर भूपेंद्र बासकी सवार थे। सभी लोग माहाकुंभ में स्नान कर वापस रांची लौट रहे थे। हादसे की फैली खबर के बाद लातेहार थानेदार दुलड़ चौड़े स्पॉट पर पहुंचीं और एंबुलेंस की मदद से सांसद और उनके परिवार को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रांची रेफर कर दिया गया। रांची के ऑर्किड अस्पताल में सांसद को भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सांसद का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

इसे भी पढ़ें : थाना के ठीक बाहर पारा शिक्षक ने खुद पर पेट्रोल डाल कर मार ली माचिस… फिर

Show comments
Share.
Exit mobile version