नई दिल्ली। यूएई (UAE) में आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों के आयोजन के लिए मंजूरी मिल गई है.

जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर से IPL 2021 एक बार फिर शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि आईसीसी को आईपीएल (ICC) के इस शेड्यूल पर आपत्ति है.

दरअसल आईसीसी (ICC) 18 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन का विचार कर रही है।

अगर आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, तो इससे टी20 वर्ल्ड कप पर असर पड़ सकता है.

सूत्रों के मुताबिक आईसीसी (ICC) ने कहा , ‘टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है तो ऐसे में आईपीएल 15 अक्टूबर तक कैसे चल सकता है.

आईसीसी इसकी इजाजत कभी नहीं देगी.

साथ ही टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमें अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत क्यों देंगी?

उनका मानना है कि बीसीसीआई को आईपीएल 2021 10 अक्टूबर से आगे नहीं बढ़ाना चाहिए’.

बता दें कि आईसीसी (ICC) इसको लेकर कोई फैसला करता है तो बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ जाएगी.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version