Ranchi : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। डीसी और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से जनता से अपील की है कि झारखंड की अतिथि देवो भवः की परंपरा हमेशा रही है। सभी इसका निर्वहन करें। ताकि जो अतिथि इस चैंपियनशिप में शामिल होने आए है, उन्हें झारखंड रांची की एक अच्छी छवि उनके सामने प्रस्तुत हो। उपायुक्त ने कहा कि हॉकी टीम के खिलाड़ियों के रांची में आने के दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के बाहर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है।

साथ ही सभी टीमों को एस्कॉर्ट कर हवाई अड्डे से ठहरने वाले होटल और फिर स्टेडियम तक ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। टीम के कोई खिलाड़ी अगर व्यक्तिगत रूप से कहीं जाते हैं। तो इसकी सूचना तुरंत टेट्रा कंट्रोल और कंट्रोल रूम के पदाधिकारी को देने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने इस चैंपियनशिप में विधि व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारी को दिया है। सुरक्षा दृष्टि से पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। पूरे इलाके को 14 जोन में भी बांटा गया है। जहां पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। डीसी ने सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है, की जिन होटलों में खिलाड़ी ठहरे हैं। वहां अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं करने दे। साथ वहां की सुरक्षा बढ़ाई जाये। इसके साथ-साथ स्टेडियम के आसपास के इलाकों में भी पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। ताकि सुरक्षा में कोई चूक ना हो। साथ ही स्टेडियम में खिलाड़ी, वीवीआईपी और दर्शकों के एंट्री और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

जिले के सभी थानेदार, डीएसपी और सीईओ को आपस में तालमेल बनाकर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ पुलिस लाइन रांची को निर्देश दिया गया है कि स्टेडियम के बाहरी भाग में क्यूआरटी टीम को बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और अन्य जरूरी सामान के साथ प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें : एक हजार जवानों के कड़े पहरे में होगी एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023

Show comments
Share.
Exit mobile version