Ranchi : एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 27 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक हॉकी स्टेडियम तक सुगम यातायात और पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। डीसी आवास मोड़ से सांसद शिबू सोरेन आवास होकर मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम तक सिर्फ टीम की बसें, मीडियाकर्मी और पासधारी वाहन प्रवेश कर सकेंगे, सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावा मोरहाबादी बापू वाटिका की तरफ से सिर्फ पासधारी वाहन ही वीवीआईपी, मीडिया, वेस्ट स्टैण्ड फर्स्ट फ्लोर एवं सेकेंड फ्लोर के पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे। सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

पार्किंग व्यवस्था
  • टीम हॉकी इंडिया एवं अति महत्वपूर्ण वाहनों की पार्किंग मोरहाबादी टीओपी परिसर के अन्दर बने पार्किंग स्थल में होगी।
  • लाल पासयुक्त वाहन (वीवीआईपी वाहन पास) मोरहाबादी मैदान अवस्थित मुख्य मंच के पीछे वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर के दर्शक तथा मीडियाकर्मी जिन्हें क्रमशः नारंगी, नीला, हरा वाहन पास निर्गत किया गया है, अपने वाहन मोरहाबादी मैदान अवस्थित मुख्य मंच के आगे-पीछे निर्धारित क्षेत्र में वाहन पार्क करेंगे।
  • गेट नम्बर तीन से प्रवेश करने वाले दर्शक अपने वाहनों की पार्किंग मोरहाबादी बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के दक्षिण मोरहाबादी मैदान में कर सकेंगे।
  • गेट नम्बर चार से प्रवेश करने वाले दर्शक अपने वाहनों की पार्किंग करमटोली धुमकुड़िया परिसर, आईएमए परिसर, शिबू सोरेन आवास के बगल मार्ग में कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें : महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारी पूरी : डीसी

Show comments
Share.
Exit mobile version