संन्यास की अटकलों के बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) वेस्टइंडीज दौरे पर न जाकर आर्मी (Territorial Army) ट्रेनिंग पर चले गए थे और अब 15 दिन की ट्रेनिंग करके वह वापस लौट आए हैं.

भारत के अनुभवी विकेटकीपर- बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS dhoni) टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) के साथ अपनी ट्रेनिंग पूरी करके वापस लौट आए हैं और अब हर किसी की नजरें उन पर ‌टिक गई हैं. वर्ल्ड कप के बाद से ही उनकी संन्यास की खबरें आने लगी थी, लेकिन इसी बीच वह वेस्टइंडीज दौरे पर न जाकर 15 दिन के लिए आर्मी ट्रेनिंग पर चले गए. अब वह वापस लौट आ हैं और शायद अब वह संन्यास पर फैसला ले सकते हैं, लेकिन उससे पहले धोनी (ms dhoni) युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को खुद के जैसे बनाने के गुर सिखाते नजर आए.

आर्मी ट्रेनिंग से लौटने के बाद उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने एक युवा प्रशंसक को एक अच्छा विकेटकीपर-बल्‍लेबाज बनने के गुर सिखाते दिख रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर यह पुष्टि नहीं की सकती है कि यह पुराना वीडियो है या फिर अभी का, लेकिन फैंस इस वीडियो को उनके आर्मी ट्रेनिंग से लौटने के बाद का बता रहे हैं और उन्हें देखकर भी यही लग रहा है.

दरअसल उनके इस युवा प्रशंसक के पिता ने धोनी (ms dhoni) से अपने बेटे के खान-पान की शिकायत की, जिस पर धोनी ने अपने इस प्रशंसक को सही डाइट के बारे में बताया. भारतीय दिग्गज के प्रशंसक का नाम है अनिरुद्ध.

धोनी ने अपने इस प्रशंसक को कहा कि उनके पिता से पता चला कि वह भी विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहते हैं, लेकिन उनके पिता को उनकी खान-पान के समय से काफी परेशानी है. धोनी ने अपने प्रशंसक को समझाते हुए कहा कि वह सही समय पर सही चीज खाएं और अपनी डाइट से शुगर और तली हुई चीजों को बाहर निकाल दें. इसके साथ अपनी डाइट में अधिक से अधिक सब्जियां और फल को शामिल करने की जरूरत है, क्योंकि जब वह ताकतवर बनेंगे, तभी वह बड़े छक्के लगा पाएंगे. डाइट से ही से तेजी से कैच ले पाएंगे. उन्होंने अपने प्रशंसक से कहा कि अब उन्हें उम्‍मीद है कि वह अपने अभिभावक की सलाह पर ही डाइट प्लान बनाएंगे.

Show comments
Share.
Exit mobile version