New Delhi. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का विजय रथ जारी है। पिछले सीजन की विजेता गुजरात ने 16वें सीजन में लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से एकतरफा अंदाज में मात दी। यह दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार है, इससे पहले दिल्ली को लखनऊ सुपरजायंट्स से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि गुजरात ने ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी।

मैच में टॉस गंवा कर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाये थे। जवाब में गुजरात ने 10 गेंद पहले ही चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये। दिल्ली टीम की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 37 रन, सरफराज खान ने 30 रन और अक्षर पटेल ने 36 रनों की पारी खेली और टीम को ये स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। वहीं, गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट चटकाये।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को मोहम्मद शमी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने पृथ्वी शॉ को कैच आउट कराने के बाद मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। शुरुआती झटकों के बाद डेविड वॉर्नर ने पारी संभाली और टीम का स्कोर 50 के पार ले गए।​ तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद शमी ने पृथ्वी शॉ को अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच कराया। 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। अल्जारी जोसेफ ने नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया और तीसरी बॉल पर राइली रूसो को राहुल तेवलिया के हाथों कैच कराया।

राशिद खान ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर अभिषेक पोरेल को बोल्ड कर दिया। 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने सरफराज खान को जोशुआ लिटिल के हाथों कैच कराया। 19वें ओवर की चौथी बॉल पर राशिद खान ने अमन खान को पंड्या के हाथों कैच कराया। 20वें ओवर की चौथी बॉल पर शमी ने अक्षर पटेल को मिलर के हाथों कैच कराया।

Show comments
Share.
Exit mobile version