Mumbai.आईपीएल 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चेन्नई की जीत के शिल्पकार रहे अजिंक्य रहाणे जिन्होंने 27 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की सहायता से शानदार 61 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड ने 36 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 40 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में शिवम दुबे और अंबाती रायडू ने क्रमशः 28 और 20 नाबाद रन बनाएं।
इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 158 रन का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और इशान किशन ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विके के लिए 38 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद इशान ने कैमरून ग्रीन के साथ पारी आगे बढ़ाई। 6 ओवर खत्म होने के बाद टीम ने 61 रन बनाए।
स्पिनर्स ने मुंबई को 157 रन पर रोका, जडेजा को तीन विकेट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। ओपनर इशान किशन ने 21 गेंद पर 32 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि टिम डेविड ने 22 बॉल पर 31 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 22 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
पावरप्ले में एक विकेट पर 61 रन बनाने के बाद चेन्नई के स्पिनर्स ने मुंबई के बैटर्स को बांध दिया। 7वें और 9वें ओवर में जडेजा ने 2 विकेट लिए। उन्होंने ग्रीन और किशन को आउट किया। वहीं 8वें और 10वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने सूर्यकुमार यादव और अरशद खान को पवेलियन भेजा। दोनों ने 12 रन देने में ही 4 विकेट ले लिए।