India vs Pakistan Asia Cup 2023 : एशिया कप के सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। इस मैच को बारिश ने काफी डिस्टर्ब भी किया, जिस वजह से यह मैच दो दिन में पूरा हुआ। बीते रविवार यानी 10 सितंबर को मैच शुरू हुआ, लेकिन जेरदार बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका। खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। आज यानी सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आज खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बना डाले। वहीं, पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बैटिंग नहीं कर सके।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और लोकेश राहुल के शतक की बदौलत दो विकेट खोकर 356 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना पाई और मैच 228 रन से हार गई। चोटिल हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। ऐसे में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच सका। इमाम उल हक नौ, शादाब खान छह, फहीम अशरफ चार और मोहम्मद रिजवान दो रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी सात रन बनाकर नाबाद रहे।

इसे भी पढ़ें : उबर ड्राइवर व डेलीवरू लोग कहने वाले ऑस्ट्रेलिया टीचर की लगी क्लास

Show comments
Share.
Exit mobile version