चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सुरेश रैना के IPL से नाम वापस लेने के बाद अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपने फैसले के बारे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम प्रबंधन को बता दिया है. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन सिंह ने निजी कारणों की वजह से IPL 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है. 40 साल के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल करियर में कुल 160 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 26.44 के एवरेज से 150 विकेट निकाले. उनका इकोनॉमी रेट 7.05 रहा.

चेन्नई सुपर किंग्स के पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं. इनमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं. यह 40 साल का गेंदबाज पिछले दो सत्र से सीएसके का हिस्सा रहा है. वह अभी अपने परिवार के साथ पंजाब के जालंधर में है.

हरभजन सिंह से पहले सुरेश रैना भी निजी कारणों की वजह से IPL से हट गए थे, इसके बाद फ्रेंचाइजी और सुरेश रैना के संबंधों में तनाव नजर आया. हरभजन ने शुक्रवार को पीटीआई से बताया, ‘मैंने सीएसके प्रबंधन को इस साल आईपीएल से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. मैंने इस मुश्किल समय में व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक लेने का फैसला किया है. मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा.’

हरभजन सिंह ने पिछले साल IPL में 16 विकेट लिए थे. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 170 विकेट, अमित मिश्रा ने 157 विकेट और भज्जी ने 150 विकेट लिए हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version