इस्लामाबाद : मस्जिद के अंदर आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना सोमवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के पुलिस लाइन इलाके की है। शुरुआती जांच में यह आत्मघाती हमला प्रतीत माना जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि यह एक संदिग्ध आत्मघाती बम विस्फोट है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि नमाज के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। कहा जा रहा है कि धमाके में मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। विस्फोट इतना तेज था कि मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बचाव दलों और सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और तस्वीरों में खून से लथपथ घायलों को देखा जा सकता है।

घायलों को इलाज के लिए पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल ने इलाज के लिए लोगों से रक्तदान की अपील की है। कई लोग इस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन टीटीपी को जिम्मेदार बता रहे हैं। पिछले महीनों में टीटीपी ने पाकिस्तान में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है जिनमें बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए हैं। पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ की नियुक्ति के बाद आतंकी संगठन ने सीजफायर खत्म करने और देशभर में हमले करने का ऐलान किया था।

खबरों में बताया जा रहा है कि धमाका काफी शक्तिशाली था क्योंकि इसकी आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version