मोरक्को। मोरक्को के इस अस्पताल ने बताया कि 4 मई को एक महिला ने नौ बच्चों को जन्म दिया, लेकिन उन्हें दो महीने और निगरानी में रखने की जरूरत है.

ऐन बोरजा क्लिनिक के प्रवक्ता अब्देलकोद्दस हाफसी ने कहा कि ये नौ बच्चे अब बिना किसी मेडिकल उपकरण के सांस ले रहे हैं. वो सांस लेने में होने वाली दिक्कत से उबर चुके हैं.

हाफसी ने बताया कि बच्चों को ट्यूब के जरिए दूध दिया जा रहा है और उनका वजन अब बढ़कर 800 ग्राम और 1.4 किलोग्राम के बीच हो गया है. इन 9 बच्चों में पांच लड़कियां और चार लड़के हैं. बच्चों की मां इनके पास ही रह रही है.

हाफसी ने कहा, ‘इन बच्चों को बिना किसी चिकित्सा सहायता के जिंदगी शुरू करने में अभी डेढ़ से दो महीने का समय और लगेगा.’ 10 डॉक्टर और 25 नर्सों की मेडिकल टीम ने ऑपेरशन के जरिए ये डिलीवरी कराई थी.

शुरू में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हलीमा के पेट में सात बच्चे होने की बात सामने आई थी लेकिन डिलीवरी के वक्त डॉक्टरों को पता चला कि ये सात नहीं बल्कि नौ बच्चे हैं.

सात बच्चों की सफलतापूर्वक डिलीवरी कराने वाली महिलाओं के मामले बहुत कम हैं और एकसाथ सही सलामत नौ बच्चे पैदा करने का मामला तो इससे भी दुर्लभ है.

Show comments
Share.
Exit mobile version