अमेरिका। अमेरिका में काम करने वाले भारतीय युवक को ऑनलाइन मॅट्रिमोनियल साइट के जरिए मिली लड़की से सगाई और सगाई के बाद आपसी विश्वास पर मिले धोखे के मामले में नया मोड़ आ गया है. अमेरिका से भारत में शादी रचाने आए मिलिंद बोरकर नाम के युवक ने महाराष्ट्र में पिंपरी के पास मोरवाड़ी निवासी अपनी मंगेतर पल्लवी चंद्रकांत गायकवाड के अवैध रिश्ते, आपत्तिजनक फोटो और वीडियो की हकीकत पता चलने पर शादी तोड़ दिया था. शादी तोड़ने के बाद पल्लवी गायकवाड ने मिलिंद पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पिम्परी पुलिस में FIR दर्ज कराई थी. लेकिन अब इस केस में नया मोड़ आ गया है.

पुलिस जल्द दायर कर सकती है ‘बी’ समरी रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक पिम्परी पुलिस इस मामले में जल्द ही ‘बी’ समरी रिपोर्ट यानी केस क्लोज़र रिपोर्ट फ़ाइल कर सकती है. वही, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में भी सुनवाई अहम पड़ाव पर है. सूत्रों का दावा है कि प्राथमिक जांच में पुलिस ने इस केस की जांच में कई लापरवाही पाई. गौरतलब है कि इससे पहले केस से जुड़े 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया जा चुका है. ऐसे में अगर पुणे की पिम्परी पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर देती है तो उसके बाद शिकायतकर्ता पल्लवी चंद्रकांत गायकवाड़ की भी कथित झूठी शिकायत दर्ज कराने के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

क्या है पूरा मामला ? 

मिलिंद बोरकर साल 2007 से अमेरिका में एक नामी कंपनी में काम करते हैं. करियर में पहचान बनाने और परिवार की जिम्मेदारी को निभाने के बाद मिलिंद ने भारत मे आकर भारतीय लड़की से शादी करने का मन बनाया. साल 2018 से मनपसंद लड़की की तलाश फरवरी 2019 में पूरी हुई जब मिलिंद को भारत मॅट्रिमोनी साइट पर पुणे में पिंपरी के मोरवाडी इलाके की रहनेवाली पल्लवी गायकवाड़ नाम की एक लड़की पसंद आई. मॅट्रिमोनियल साइट पर बातचीत से दोनों करीब आ गए. 16 अप्रैल 2019 को मिलिंद भारत आया और ऑनलाइन मुलाकात के बाद पहली बार पल्लवी से मिला. परिवार की सहमति से दोनों की शादी की बात तय हुई. एक कार्यक्रम में मिलिंद और पल्लवी की सगाई 2 जून 2019 को हुई. सगाई के बाद मिलिंद शादी की तैयारियों में जुट गया. होने वाली पत्नी पल्लवी गायकवाड़ को अमेरिका ले जाने , अमेरिका में सुविधाओं से लैस घर सजाने में जुट गया.

आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर नाराजगी

मिलिंद बोरकर शादी की तैयारी कर रहा था लेकिन तभी इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद मिलिंद के होश उड़ गए. मिलिंद को अपनी मंगेतर की आपत्तिजनक निजी तस्वीरें और वीडियो पल्लवी के मोबाइल फोन में मिले. यह देखकर मिलिंद को धक्का लगा. जिसके बाद मिलिंद ने सगाई तोड़ दी. आरोप के मुताबिक सगाई तोड़ने के बाद पल्लवी के परिवार वालों ने मिलिंद से पैसों की मांग की और ऐसा ना करने पर उन्होंने ने मिलिंद के खिलाफ पुणे में मामला दर्ज कराते हुए लड़की को बदनाम करने का आरोप लगाया.

मिलिंद ने भी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में याचिका दायर की है . इस याचिका के मुताबिक, सगाई संबंध के दौरान 21 जुलाई 2019 के दिन मिलिंद को अपनी मंगेतर पल्लवी के दूसरे युवक के साथ अनैतिक संबंध की जानकारी मिली. मिलिंद को अपनी मंगेतर के आपत्तिजनक फोटो, वीडियो मिले. मिलिंद ने कोर्ट में दायर याचिका में तस्वीरों और वीडियो को भी जमा कराया. मिलिंद का आरोप है कि, सगाई तोड़ने के बाद पल्लवी उसपर बदनाम करने का झूठा आरोप लगा रही है और मिलिंद का करियर बर्बाद करना चाहती है.

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में याचिका में मिलिंद ने आरोप लगाया है कि पल्लवी ने शादी होने की झूठी कहानी रची और करियर बर्बाद करने की कोशिश की. इस मामले में हमें अब तक पल्लवी गायकवाड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. वहीं पुणे की पिंपरी पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच के आधार पर कागजी कवायद तेज कर दी है.

Show comments
Share.
Exit mobile version