ढाका। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर बांग्लादेश ने एक बार फिर प्रतिक्रिया जताई है। बांगलादेश की सरकार ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारत सरकार का आंतरिक मामला है। बांग्लादेश ने हमेशा सिद्धांत की बात की वकालत की है। साथ ही क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखना और विकास सभी देशों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले के बाद से इस पर कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है। रूस ने भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। उसका कहना है कि भारत ने यह फैसला संवैधानिक दायरे में रहकर लिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version