नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक के प्रेजिडेंट मसात्सुगु असाकावा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि तेज, समावेशी और ग्रीन ग्रोथ के लिए भारत की आकांक्षाओं को सपोर्ट करने के लिए एडीबी पांच साल में 20-25 अरब डॉलर देगा। इस मल्टीलेटरल लेंडिंग एजेंसी का मुख्यालय फिलीपींस की राजधानी मनीला में है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि उसके प्रेजिडेंट ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक में भारत के बुनियादी ढांचे, सामाजिक विकास और जलवायु कार्रवाई के लिए एडीबी के समर्थन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। एडीबी कंप्रहेंसिव स्टेकहोल्डर्स कंसल्टिंग प्रोसेस के बाद भारत के लिए नई फाइव ईयर कंट्री पार्टनरशिप है।

Show comments
Share.
Exit mobile version