कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाते समय एक एयर टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन अमेरिकी फायर फाइटर्स की मौत हो गई है।

न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस ने कहा कि बर्फीले इलाके मोनारो में वॉटर बॉम्बिंग ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किए गए लॉकहीड-सी-130- हर्क्यूलेस एयरक्राफ्ट के साथ संपर्क टूट गया।जिसके बाद राहतकर्मियों, आपातकाल सेवाओं और सेना के जवानों ने संयुक्त रूप से बचाव और जांच अभियान चलाया और एयर टैंकर का मलबा बरामद कर लिया।

रूरल फायर सर्विस के कमिश्नर शेन फिटसिमन्स ने कहा कि क्रू के सारे सदस्य मारे गए हैं। आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान से आग का गोला टकरा गया, जिससे ये हादसा हुआ। हालांकि दुर्घटना का कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो के साथ मिलकर काम कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version