अमेरिका। दुनिया के बाकी देशों की तरह अमेरिका में भी कोरोना का कहर जारी है. अमेरिका में हर रोज औसतन 4 लाख केस सामने आ रहे हैं. यहां न्यू ईयर यानी 1 जनवरी को भी 3 लाख केस सामने आए थे. इसी बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को कहा कि वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऑस्टिन ने बयान में कहा है कि उन्होंने रविवार को कुछ लक्षण होने के बाद घर पर टेस्ट कराया था. ऑस्टिन ने कहा, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत अपने नेतृत्व को इसकी जानकारी दे दी है कि वे संक्रमित पाए गए हैं.

21 दिसंबर को की थी बाइडेन से मुलाकात

लॉयड ऑस्टिन ने कहा, उनके स्टाफ ने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है और मेरे संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू हो गई है. ऑस्टिन ने कहा, मैं राष्ट्रपति बाइडेन से 21 दिसंबर को आखिरी बार मिला था. वे गुरुवार को आखिरी बार पेंटागन भी गए थे.

अमेरिका में हर रोज 4 लाख केस आ रहे

अमेरिका में हर रोज औसत 4 लाख केस सामने आ रहे हैं. यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आए ऐसे मरीज, जिनमें हल्के लक्षण हैं, उनका क्वारंटीन समय 10 दिन से घटाकर 5 दिन करने का फैसला किया है. यानी जिन मरीजों में हल्के लक्षण हैं, उन्हें सिर्फ 5 दिन क्वारंटीन रहना होगा. इसके बाद अगले 5 दिन मास्क पहनकर रहना होगा. हालांकि, इस गाइडलाइन की आलोचना भी हो रही है.

Show comments
Share.
Exit mobile version