Lahore : पाकिस्तान में आम चुनाव पास आने के साथ हर दिन राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के साथ दावों और वादों का दौर तेज हो गया है। इस ताजा कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को चुनाव में चुनौती देने का ऐलान कर दिया है। इमरान खान ने कहा है कि आगामी चुनाव में नवाज शरीफ चाहे जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं उनके खिलाफ मैदान में उतरूंगा।
इमरान की चुनौती एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो के रूप में सामने आई है। ज्ञात रहे कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त की शुरुआत से गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और यह वीडियो उनकी गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड किया गया था।
शरीफ के पाकिस्तान लौटने के बाद पोस्ट किए वीडियो में इमरान ने कहा है कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ इंतजार कर रहे थे कि मुझे जेल भेजकर पीटीआई को खत्म दिया जाए। नवाज और उनके साथियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामले पहले ही बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि लंदन में चार साल के स्व-निर्वासन के बाद नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटे हैं। चुनाव आयोग कह चुका है कि आगामी आम चुनाव जनवरी, 2024 के अंतिम सप्ताह में होंगे।
इसे भी पढ़ें : नहीं रहे अमेरिकी अभिनेता रिचर्ड राउंडट्री