वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि उन्हें गुरुवार को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद अपने मिलिशिया को आदेश दिया है कि अमेरिकी अड्डों और नागरिकों को अब आगे निशाना ना बनाएं।

पेंस की यह प्रतिक्रिया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान के हमले में अमेरिकी नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

पेंस ने बुधवार देर रात मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि यह संदेश आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व और साहस और हमारी सेना का बेहतरीन पेशेवर व्यवहार, जिसका उसने पिछले कुछ हफ्तों में प्रदर्शन किया, के कारण ही अमेरिकी नागरिक आज रात आराम से सो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे देश से मुकाबला कर रहे हैं जो 20 साल से आतंक का समर्थन कर रहा है। लेकिन हम भी पूरी तरह से तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि ईरान ने बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास फिर से दो रॉकेट दागे, लेकिन इसमें किसी भी किस्म का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Show comments
Share.
Exit mobile version