टोक्यो। जापान में सितंबर के अंत तक लागू किया गया कोरोना आपातकाल खत्म कर दिया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है कि ताकि कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लाई जा सके।
जापान के प्रधानमंत्री योशीहीदे सुगा ने घोषणा की है कि इमरजेंसी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे खत्म कर दिया जाएगा। इस रियायत के बाद, जापान छह महीनों से ज्यादा वक्त में पहली बार आपातकाल की जरूरतों से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।
दरअसल, जापान में वर्तमान में लागू इमरजेंसी को बार-बार बढ़ाया गया। इसे लेकर सार्वजनिक हताशा एवं निराशा के बावजूद जापान ने कोविड-19 के लगभग 16.9 लाख मामले दर्ज हुए हैं और 17,500 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
Show
comments