रोम। इटली में कोरोनावायरस के कारण रविवार को 368 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कुल मरनेवालों का संख्या बढ़कर 1,809 हो गई है।

सिविल प्रटोक्शन विभाग के चीफ एंजेलो बोरेली ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उनके देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 24,747 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 3,590 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के कारण कई देशों की सरकारों ने यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है और अपने देश के नागरिकों से आग्रह किया है कि जब तक ज्यादा जरूरी ना हो घर से बाहर ना जाएं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर 153,000 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 5,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में कुल संक्रमितों की संख्या 7,988 हो गई है और 294 लोगों की मौत हो गई है।

उल्लेखनीय है कि घातक कोरोनावायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। यह बहुत तेजी से दुनिया भर में फैल गया है और इसके कारण स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और व्यापार में भी नुकसान हो रहा है।

कई देशों में कॉफी शॉप, होटल, सिनेमाघर, स्पा आदि बंद कर दिए गए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version