नई दिल्ली। वीडियो वेबसाइट यूट्यूब #YouTube की सीईओ सुसान वोजिकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट आईएनसी ने बताया कि #यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुसान वोजिकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। YouTube के अब नए सीईओ भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन होंगे।
सुसान ने अपने इस्तीफे की वजह पारिवार और स्वास्थ्य को बताया है। #गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने एक बयान में कहा कि सुसान का गूगल को बड़ा बनाने में बेहतरीन योगदान रहा है। हम उनके पिछले 25 सालों में किए गए कामों के लिए आभारी हैं।
Show
comments