काठमांडू। नेपाल में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच कास्की जिले में पोलिंग स्टेशन के पास एक बम विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना कास्की जिले के नया बाजार में हुई है।

कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक नारायण पौडेल ने बताया कि धमाके के बाद नावा प्रभात सेकेंडरी स्कूल में हो रहा मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया गया था जिसे और बाद में फिर से शुरू किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।साथ ही सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। मतदान निचले सदन की एक सीट, प्रांतीय परिषद की तीन सीट और 48 लोकल बॉडी की सीट के लिए किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कुल 750 पुलिसवालों की तैनाती की गई है जिनमें से हथियार से लैस 500 पुलिसकर्मी पोलिंग स्टेशनों के पास तैनात हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version