सियोल। उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर नष्ट किए गए सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से शनिवार को एक बार फिर परीक्षण किया। यह जानकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने रविवार को दी।

विदित हो कि यह वही प्रेक्पण स्थल है जिसे प्योंगयांग ने अमेरिका से बंद करने का वादा किया था। बताया जाता है कि अमेरिका पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत यह परीक्षण किया गया है। उत्तर कोरिया ने परमाणु वार्त फिर से शुरू करने को इस साल के अंत तक का समय दिया था और साल का अंत नजदीक आ गया है।

समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, यह परीक्षण सफल रहा और इसका बड़ा महत्व है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि रॉकेट या इंजन का परीक्षण किया गया है। हालांकि दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर अमेरिका उत्तर कोरिया के बड़े परीक्षण स्थलों की करीब से निगरानी कर रहा है। इनमें सोहे क्षेत्र का तोंगचांग-री परीक्षण स्थल भी शामिल है।

इस बीच मिसाइल विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल की जगह स्थैतिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है, क्योंकि अगर मिसाइल होती तो जापान और दक्षिण कोरिया इसे तुरंत पता लगा लेता।अब इससे यह स्पष्ट हो गया है कि नए साल में दुनिया किस घटना की प्रतीक्षा करेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version