नई दिल्ली। जापान की राजकुमारी ने एक बार फिर अपनी शादी को टाल दिया है. करीब 7 साल से अपने प्रेमी से शादी का इंतजार कर रही जापान की राजकुमारी माको को वहां के नियम की वजह से एक बार फिर शादी टालनी पड़ी.

दरअसल जापान के नियम और शाही परिवार की परंपरा के मुताबिक अगर राजकुमारी माको किसी बाहरी व्यक्ति से शादी करती हैं तो उन्हें अपनी राजकुमारी का स्टेटस त्यागना होगा और उन्हें वहां आम लोगों की तरह जिंदगी गुजारनी होगी. इसी डर की वजह से राजकुमारी ने एक बार फिर अपने प्रेमी से शादी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है.

प्रिंसेज माको ने ऐलान किया कि वो अपनी शादी को एक बार फिर से टाल रही हैं. 28 साल की राजकुमारी ने इससे पहले साल 2017 में भी अपनी शादी टाल दी थी. इसके बाद राजकुमारी माको आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिटेन चली गई थीं.

बात अगर उनके प्रेमी की करें तो उनका नाम कई कोमुरो है जो समुद्र तटों पर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करते हैं. कोमुरे स्कीईंग भी करते हैं और उन्हें वायलिन बजाना, खाना बनाना बेहद पसंद है. कोमुरो से शादी टालने के बाद राजकुमारी माको ने कहा कि इस समय भविष्य की योजना के बारे में कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है लेकिन हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. उन्होंने कहा हम एक दूसरे के अच्छे और बुरे समय में साथ रहते हैं और एक दूसरे को सहारा देते हैं.

शाही परिवार में अंतिम बार राजकुमारी की पदवी प्रिंसेज माको की बुआ सयोका से वापस ली गई थी क्योंकि राजकुमारी सयाको ने साल 2005 में टोक्यो के एक अधिकारी से विवाह रचाया था. उनकी सभी शाही सुविधा भी खत्म कर दी गई थी.

इस विवादास्पद परंपरा के तहत एक आम युवक से शादी के कारण अब माको शाही परिवार की सभी महिला सदस्यों की तरह मिलने वाला अपना शाही दर्जा खो देंगी. बता दें कि यह कानून शाही पुरुषों पर लागू नहीं होता.

बता दें कि स्टेटस जान के डर की वजह से राजकुमारी माको ने कई सालों तक अपने प्रेम संबंध को गुप्त रखा था. साल 2013 में ही उनके प्रेमी ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था. राजकुमारी के पिता ने बताया कि उन्हें नहीं पता उनकी बेटी की शादी होगी भी या नहीं होगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version