नई दिल्ली। घर साफ-सुथरा रहे हर किसी की यही चाहत होती है. फिर चाहे वो घर किराये का हो, या खुद का हो. मकान मालिक से लेकर किरायेदार तक, सब अपने घर या कमरे को साफ-सुथरा ही रखना चाहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें शायद ये बिल्कुल भी रास नहीं आता. ऐसा इसलिए क्योंकि एक शख्स ने अपने किराये के घर में ऐसी गंदगी फैलाई कि मकान मालिक से लेकर सफाईकर्मी तक हैरान रह गए.

 

 

दरअसल, ब्रिटेन में एक किरायेदार अपने मकान मालिक को कई महीनों से किराया नहीं दे रहा था. जिसके चलते अक्सर दोनों के बीच कहासुनी हो जाती. मकान मालिक ने बताया कि किरायेदार युवक ड्रिंक और सिगरेट पीने का आदी था. इसके चलते उसने घर में कचरे का ढेर लगा दिया.

 

 

इस बीच एक दिन युवक ने मकान मालिक को फोन किया और कहा कि वह उसका घर छोड़ रहा है. साथ ही उसने यह भी वह कमरा चेक कर ले क्योंकि उसमें काफी कुछ छूट गया है. इसके बाद जब मकान मालिक ने किरायेदार का कमरा खोला तो उसके होश उड़ गए.

 

 

युवक द्वारा छोड़कर गए घर में गंदगी का अंबार लगा था. घर में 8,000 से अधिक बियर के कैन यहां वहां बिखरे पड़े थे. बाथरूम में ऐसी गंदगी थी कि उसमें घुसना भी मुश्किल था. कमोड जाम था, कमरे कचरे से पटे हुए थे. बेड, सोफे, किचन, कुर्सी, अलमारी हर जगह बियर के कैन पड़े हुए थे. चिप्स के खाली पैकेट, खाने के पैकेट्स की भरमार थी.

 

 

नतीजा ये हुआ कि सफाई के लिए बुलाए गए कर्मी फ्रेडी गिलियम  भी हैरान रहा गया. फ्रेडी को घर की सफाई में तीन दिनों में लगभग 30 घंटे खपाने पड़े. इस प्रक्रिया में वह बीमार भी हो गया था.

 

 

उसने बताया कि एंडोवर, हैम्पशायर में दो-बेडरूम वाले फ्लैट का लिविंग रूम खाली बियर कैन से भरा हुआ था, जिसमें कीड़ों ने अपना घर बनाना शुरू कर दिया था. शौचालय ऐसा लग रहा था जैसे उसे “कभी फ्लश नहीं किया गया” और टॉयलेट पेपर का चार फीट ऊंचाई का ढेर लग गया था. फ्लैट को पूरी तरह से साफ करने के लिए ब्लीच की 10 बोतलें लगीं. लिविंग रूम में फर्श पर आधे खाए हुए कबाब और फफूंदी लगी रोटियां पड़ी थीं.

Show comments
Share.
Exit mobile version