रांची। राज्य के 65,000 पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान के मुद्दे पर आज सरकार निर्णायक बैठक करने जा रही है.
उम्मीद की जा रही है कि आज राज्य सरकार पारा शिक्षकों को बड़ा तोहफ़ा दे सकती है.
आज की बैठक दो चरणों में होगी
पहली बैठक सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो विकास आयुक्त, स्कूली शिक्षा सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, शिक्षा अभियान के प्रसाशी पदाधिकारी के साथ राज्य सचिवालय के MDI बिल्डिंग में 12:30 बजे से शुरू कर चुके हैं।
पहली बैठक सम्पन्न होने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दूसरी बैठक पारा शिक्षकों के साथ शाम 4 बजे अपने आवास पर करेंगे.
पारा शिक्षकों को वेतनमान देने सहित अन्य लाभ देने की बात होगी। आज की बैठक पर पारा शिक्षकों के साथ साथ उनके परिवार के लोगों की भी नज़र लगी हुई है.
Show
comments