वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पर्यावरण एक्टिविस्ट 16 वर्षीय स्विडिश किशोरी ग्रेटा थनबर्ग को ‘पर्सन ऑफ दि ईयर-2019’ बनाए जाने पर उपहास उड़ाया है। टाइम के नए अंक के मुख पृष्ठ पर ग्रेटा थनबर्ग का चित्र प्रकाशित कर अंदर के पन्नों पर लीड स्टोरी प्रकाशित की गई है। ट्रम्प को सन 2016 में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर टाइम ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ बनाया गया था। यह पहला मौका है जब एक किशोरी को टाइम ‘पर्सन आफ दि ईयर’ बनाया गया है।

ट्रम्प ने ट्वीट कर इसे ‘बेहूदा’ बताया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि ग्रेटा को अभी अपने क्रोध प्रबंधन समस्या पर कार्य करना चाहिए। इसके लिए उसे अपने मित्र के साथ पुरानी फैशन की फिल्म देखने जाना चाहिए। इस पर ग्रेटा ने भी जवाब देते हुए कहा है कि एक किशोरी इन दिनों क्रोध नियंत्रण पर ही काम कर रही है। अभी वह अपनी मित्र के साथ पुराने फैशन की फिल्म देखने में लगी है। ग्रेटा ने पिछले एक वर्ष से पढ़ाई-लिखाई छोड़कर ‘क्लाइमेट चेंज’ को मुद्दा बनाया हुआ है। इस साल वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित कर सुर्खियों में छा गई थी।

वह कहती हैं, जब क्लाइमेट चेंज से लोग मर रहे हों, तब बड़े संकट को देखते हुए धन बचाने की सोचना मूर्खता है। गौरतलब है कि ट्रम्प ने पेरिस क्लाइमेट चेंज समझौते से अमेरिका का नाम वापस ले लिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version