वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वालीं पहली भारतीय मूल की महिला तुलसी गबार्ड ने एक वीडियो जारी कर भारत के प्रधानमंत्री का अमेरिका आने पर स्वागत किया है और उनके हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के लिए माफी मांगी है।

डेमाक्रेटिक पार्टी की सदस्य तुलसी गबार्ड ने यह स्पष्ट किया है कि वह चुनाव प्रचार को लेकर पहले से की गई कमिटमेंट के कारण हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगी।

अपने संदेश में तुलसी ने कहा कि ‘नमस्ते मैं अमेरिका आने पर प्रधामनंत्री मोदी का स्वागत करती हूं। साथ ही माफी मांगती हूं कि मैं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हाउडी मोदी में शामिल नहीं हो पाऊंगी।’

उन्होंने कहा कि मैं अपने भारतीय अमेरिकी साथियों को एक साथ देखकर बहुत खुश हूं। इसमें अमेरिकी कांग्रेस के मेरे साथी भी शामिल हैं। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका जलवायु परिवर्तन, परमाणु युद्ध और परमाणु प्रसार को रोकने और हमारे लोगों को आर्थिक स्तर पर और मजबूत करने जैसे दुनिया को प्रभावित करने वाले मामलों से निपटना चाहते हैं तो दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी 22 सितम्बर को हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके साथ मंच साझा करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version