मेड्रिड। स्पेन की राजधानी मेड्रिड में दो सप्ताह तक चलने वाला जलवायु सम्मेलन सोमवार को शुरू हो गया जहां विश्व के नेता ग्लोबल वार्मिंग के भयानक प्रभावों से निपटने के मुद्दे पर समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे।
हालांकि यह सम्मेलन पिछले कई वर्षों से बढ़ रहे तापमान के दृष्टिगत प्रभावों, जंगलों की आग की घटनाओं और हाल में आए प्रलयंकारी समुद्री तूफानों की पृष्ठभूमि हो रहा है।
पोलैंड के जलवायु मंत्री माइकल कुर्त्यका ने कहा कि जलवायु को लेकर सक्रियता से स्पष्ट हो गया है कि युवा वर्ग इस दायित्व की गंभीरता को रेखांकित करते हैं। विदित हो कि कुर्त्यका ने पिछले साल दिसंबर में जलवायु वार्ता के अंतिम दौर का नेतृत्व किया था।
उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि दुनिया इस दिशा में उस गति से नहीं बढ़ रही है जैसा लोग चाहते हैं, लेकिन उन्हें खास तौर से युवा पीढ़ियों से उम्मीद है।
कुर्त्यका ने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी में बोलने की क्षमता है और वे स्मरण करा सकते हैं कि यह ग्रह उन्हें पूर्वजों से विरासत में मिली है और इसे भावी पीढ़ियों को सौंपा जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सम्मेलन का उद्देश्य साल 2015 में हुए पेरिस समझौता के समर्थन के लिए जमीन तैयार करना है जो जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए किया गया है। यह अगले साल क्रिन्वयन चरण में प्रवेश कर जाएगा।