अमरीका ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता देना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के वॉशिंगटन दौरे के एक सप्ताह के अंदर ही अमरीका ने यह क़दम उठाया है.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, इसकी शुरुआत 125 मिलियन डॉलर से होगी. यह रक़म पाकिस्तान के पास मौजूद अमरीकी एफ़-16 लड़ाकू विमानों की तकनीकी ज़रूरतों को पूरा करने और इसके इस्तेमाल की निगरानी करने पर ख़र्च होगी.
भारत ने दावा किया था कि पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत की ओर से बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने एफ़-16 जहाज़ों से भारतीय हवाई सीमा में घुसपैठ की थी.
भारत का कहना था कि पाकिस्तान का यह क़दम अमरीका के साथ इन विमानों के इस्तेमाल की शर्तों पर हुए समझौते का उल्लंघन था.
Show
comments