लॉस एंजेल्स। अमेरिकी वायु सेना की ओर से ईरान के हमले के मद्देनज़र हिंद महासागर स्थित डिएगो गार्शिया द्वीप पर छह बी-52 बम वर्षक विमान तैनात किए जा रहे हैं। इस लड़ाकू विमान में आठ इंजन हैं। इस युद्धक विमान में बड़ी मात्रा में अस्त्र-शस्त्र ले जाने की क्षमता है। इस लड़ाकू विमान से लेज़र गाइडेड बम वर्षा की जा सकती है।

फाक्स न्यूज़ के अनुसार ईरान के ले॰ जनरल क़ासिम सुलेमानी की ड्रोन हमले में मौत के बदले में इराक़ी शिया मिलिशिया केटब हेजबुल्ला ने अमेरिकी ठिकानों पर हमले करने की चेतावनी दी थी। ये अमेरिकी लड़ाकू विमान बी-52 बम वर्षक लुसियाना स्थित बरक़सदले एयर फ़ोर्स बेस से डिएगो गार्शिया जा रहे हैं। डिएगो गार्शिया ईरान के 2300 मील दूर दक्षिण में है। इस द्वीप को अमेरिका ने सन 1966 में ब्रिटेन से लीज़ पर लिया था और वहां एक बड़ा अमेरिकी अड्डा है।

इससे पूर्व अमेरिकी सेना ने इन लेज़र गाइडेड लड़ाकू विमानों को गत मई में क़तर रवाना किया था लेकिन थोड़े अरसे के बाद ये विमान अपने अड्डे पर आ गए।

Show comments
Share.
Exit mobile version