नई दिल्ली। YouTube ने TikTok जैसे शॉर्ट वीडियो फ़ीचर Shorts का ऐलान कर दिया है. शुरुआत में कंपनी इसे भारत में पेश कर रही है. इसकी टेस्टिंग भारत में भी की जा रही है और मुमकिन है आपने भी इस फ़ीचर को YouTube ऐप में यूज किया होगा.
Shorts फीचर यूट्यूब के मुख्य ऐप में मिलता है. यहां लाइक, डिस्लाइक, कमेंट और शेयर का ऑप्शन दिया गया है. इस फ़ीचर के तहत 15 सेकंड्स के शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं.
हालाँकि इसमें 15-15 सेकंड के मल्टिपल वीडियोज को मिला भी सकते हैं. चूंकि के पास लाइसेंस्ड म्यूज़िक लाइब्रेरी है जिसमें फ़िल्म और बैकग्राउंड म्यूज़िक हैं. इसका फ़ायदा कंपनी को मिलेगा, क्योंकि यूज़र्स इसे बिना लाइसेंस की चिंता करते हुए यूज कर पाएंगे.
शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यूज़र्स को काउंटडाउन टाइमर दिखेगा. यहां से रिकॉर्डिंग की स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है और क्रिएटिव्स ऐंड किए जा सकते हैं.
फ़ीचर में कुछ ऐसा नहीं है जिसे कुछ नया कहा जा सके. जिस तरह का शॉर्ट वीडियो फ़ीचर TikTok में था और इसके बाद इंस्टाग्राम ने Reels के नाम से लॉन्च किया है, ठीक इसी तरह का YouTube Shorts है.
ये फ़ीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफ़ॉर्म पर YouTube ऐप में दिया जाएगा. चूंकि भारत TikTok के लिए बड़ा मार्केट था और अब ये बैन हो चुका है, इसलिए कंपनी सबसे YouTube Shorts भारत में ही लॉन्च कर रही है.