बिहार। बिहार में पचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल फूंका जा चुका है. पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच सूबे में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. नवादा में अपराधियों ने मुखिया पति पर हमला कर दिया है. मुखिया पति और उनके ममेरे भाई पर गोलियां चलाई गइ है.

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के पचोहिया गांव में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिससे दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. अपराधियों ने जिसे निशाना बनाया वो पूर्व में मुखिया रहे हैं. वहीं अभी उनकी पत्नी मुखिया है.

गुरुवार को वर्तमान में रोह के ओहारी पंचायत की मुखिया अनिता देवी के पति अवधेश कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. वहीं अवधेश कुमार के ममेरे भाई प्रदीप कुमार पर भी हमला किया गया. दोनों गंभीर रुप से जख्मी हैं.

बताया जा रहा है कि गोलीबारी में घायल हुए अवधेश कुमार भी अपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. जो कई अपहरण व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त भी रहा है. इस घटना को अपराधिक प्रतिद्वंद्विता से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पूर्व मुखिया अवधेश कुमार को अपराधियों ने जांघ में गोली मारी गई. वहीं उनके ममेरे भाई को सीने में गोली मारी गई है.

जख्मी अवधेश ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे तभी हथियार से लैस 6 की संख्या में रहे बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही कादिरगंज थाना प्रभारी सूरज कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच चल रही है.

Show comments
Share.
Exit mobile version