नई दिल्ली। पिछले कारोबारी सप्ताह की तेजी के बाद नए सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि कारोबार की शुरुआत होने के बाद से समाचार दिए जाने तक के समय में शेयर बाजार की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसकी वजह से बाजार ओपनिंग लेवल से काफी ऊपर आकर कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद बाजार में लिवाली की तुलना में बिकवाली का दबाव लगातार बना हुआ है। इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सुधार के बावजूद लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 381.20 अंक की गिरावट के साथ 58 हजार,634.69 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स कुछ मिनट में ही करीब 109 अंक गिरकर 58 हजार,525.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शेयर बाजार में खरीदारी शुरू हो गई। देखते ही देखते आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के सबसे निचले स्तर से 408.49 अंक ऊपर चढ़कर 58 हजार,934.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स में एक बार फिर गिरावट का रुख बनने लगा। इसकी वजह से सुबह 10 बजे सेंसेक्स 145.15 अंक की कमजोरी के साथ 58 हजार,870.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 141.30 अंक की कमजोरी के साथ 17 हजार,443.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी करीब 18 अंक नीचे गिरकर 17 हजार,425.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को आज के निचले स्तर से 119.20 अंक की उछाल के साथ 17 हजार,544.50 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली तेज हुई, जो करीब 20 मिनट तक जारी रही। इस कारण निफ्टी में एक बार फिर गिरावट का रुख बनने लगा। शेयर बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली जारी है, जिसमें फिलहाल बिकवाली का जोर ज्यादा बना हुआ है। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 55.45 अंक की कमजोरी के साथ 17 हजार,529.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार पर ऑटो और मेटल सेक्टर की ओर से लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। इस बिकवाली की वजह से निफ्टी का मेटल इंडेक्स 3.82 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह ऑटो इंडेक्स में भी 1.53 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से पांच शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 25 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 2,555 शेयरों में कारोबार हुआ है। जिनमें से 830 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं एक हजार,606 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 119 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 125.27 अंक की कमजोरी के साथ 59 हजार , 015.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 44.35 अंक की मंदी के साथ 17 हजार,585.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने भी कमजोर शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 212.89 अंक गिरकर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 58 हजार,803 अंक के स्तर पर था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 1.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 180.90 अंक टूटकर 17 हजार,404.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Show comments
Share.
Exit mobile version