Prayagraj : संगमनगरी में महाकुंभ के दौरान बाइकर्स गैंग भी सक्रिय हो गया, जो श्रद्धालुओं से मनमानी पैसा लेकर उन्हें पहुंचाता था। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने वाले 15 बाइकर्स को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बाइकर्स दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाने के नाम पर एक हजार से पांच हजार रुपये तक की अवैध वसूली कर रहे थे।

एयरपोर्ट थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइकर्स गैंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने सभी आरोपी बाइकर्स को हिरासत में लेकर उनकी बाइक जब्त कर ली हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

मनमानी रकम वसूल रहे थे बाइकर्स

जांच में सामने आया कि ये बाइकर्स श्रद्धालुओं की अनभिज्ञता का फायदा उठा रहे थे। जब श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग में रोका जाता था, तो ये बाइकर्स उन्हें महाकुंभ तक पहुंचाने का प्रस्ताव देकर मनमानी रकम वसूल रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य बाइकर्स गैंग में हड़कम्प मच गया है। इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया है ताकि वे ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।

इसे भी पढ़ें : “प्रयागराज महाकुंभ का यह गाना श्रद्धालुओं के बीच छाया”

इसे भी पढ़ें : नया आयकर विधेयक आज किया जा सकता है संसद में पेश

इसे भी पढ़ें : “कॉफी विद SDM” में सुनी गयी किन्नरों की समस्या, क्या बोले अधिकारी… जानें

इसे भी पढ़ें : काम करते-करते ऊंचाई से गिरा ठेका मजदूर, फिर…

इसे भी पढ़ें : JJMP उग्रवादी अर्जुन धराते ही उगला कई अहम राज, SP क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : खेत में सो रहे पति-पत्नी को का’ट डाला, मचा तहलका

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश ने मुंगेर को दी 438.51 करोड़ की सौगात, बोले- पूरी होगी हर कमी

इसे भी पढ़ें : मंत्री शिल्पी ने सुनी 60 लोगों की फरियाद, अधिकारियों को बोलीं… जानें क्या

Show comments
Share.
Exit mobile version