Garhwa (Nityanand Dubey) : खेत में सो रहे बुजुर्ग पति-पत्नी को नींद में ही काट डाला गया। मृतकों की शिनाख्त हीरा रजवार और उसकी पत्नी कलावती देवी के तौर पर की गयी। किसी धारदार हथियार से काट कर दोनों की नृशंस हत्या कर दी गयी है। वारदात को बीती रात अंजाम दिया गया। घटना गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र के जतरों गांव की है। मारे गये हीरा रजवार जतरों गांव के ही रहने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी रोज की तरह बीती रात भी खेत में सोने गये थे। खेत की रखवाली करने के मकसद से दोनों खेत में ही सोते थे। भोर होने पर जब देर तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो उनका बेटा राजकुमार राम अपने मां-बाप को खोजने खेत निकल पड़ा। जब खेत पहुंचा तो खून से लथपथ अपने माता-पिता को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। पास जाकर देखा तो दोनों की सांसे थम चुकी थी। इस डबल मर्डर की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। हीरा रजवार और उसकी पत्नी कलावती देवी की नृशंस हत्या किसने और क्यों की, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस तफ्तीश में जुट चुकी है।

इसे भी पढ़ें : ढाबा में घुसकर बाबू दास पर बरसायी थी गोलियां, दो धराये

इसे भी पढ़ें : जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े गो’लियों से किया छलनी

इसे भी पढ़ें : मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा बैन, BSEB ने जारी की कई गाइडलाइन

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने औरंगाबाद को दी करोड़ों की सौगात… जानें

इसे भी पढ़ें : अचानक धधक उठा हॉस्टल, सैकड़ों छात्रों का सामान जलकर राख

इसे भी पढ़ें : “Bye.. Bye.. INDIA”.. कुख्यात अमन साहू का बेहद खास सरहद पार! पासपोर्ट वायरल

इसे भी पढ़ें : श्राद्ध भोज में चली ताबड़तोड़ गो’लियां, दो जमीन कारोबारी का उछला नाम

Show comments
Share.
Exit mobile version