मामला आनासागर झील के रामप्रसाद घाट का है. यहां रविवार को कोई नोटों से भरा बैग फेंक गया. इसके बाद नोट बैग से निकल गए और पानी पर फैल गए. कुछ ही देर में शहर में अफवाह फैल गई कि झील से नोट निकल रहे हैं. बस फिर क्या था, दूर-दूर से लोग नोट लूटने के लिए आने लगे और बिना कुछ सोचे-समझे ही झील में कूदने लगे. किसी के हाथ 500 तो किसी के हाथ 200 के नोट लगे. लोगों को नोट लूटते देख झील की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भी झील में कूद गए. साथ ही नगर निगम के कर्मचारी भी बोट ले जाकर नोट लूटने लगे.
थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को लाठियों से मारकर वहां से भगाया. फिलहाल ये पता नहीं लगा है कि नोटों से भरा बैग किसने और क्यों फेंका? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों से नोट बरामद कर लिए गए हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version