Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 8111 करोड़ 77 लाख का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हो गया। इस दौरान भाजपा विधायक सदन में मौजूद नहीं थे। वे दो बजे सत्र शुरू होने से पहले ही वॉकआउट कर गये थे। वहीं, विधायक लंबोदर महतो के कटौती प्रस्ताव को दरकिनार कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। अनुपूरक बजट की जरूरतों को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में रखा।
उन्होंने कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह जरूरी है। अभी झारखंड उन राज्यों में है जिसने राजकोषीय घाटा कम करने में सफलता हासिल की है। सरकार हर बेघर को घर देने के लिए अबुआ आवास स्कीम लेकर आयी है। बच्चियों के लिए सावित्री बाई फुले योजना उपयोगी साबित हो रही है। महिलाओं, लड़कियों की सामाजिक स्थिति से भी किसी समाज की पहचान होती है। मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि द्वितीय अनुपूरक बजट से राज्य की वित्तीय स्थिति पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : कारोबारी जय सिंघानिया के ठिकानों पर IT की दबिश
इसे भी पढ़ें : बच्चियों को पढ़ाएंगे, इंजीनियर-डॉक्टर और अफसर भी बनाएंगे : सीएम हेमंत
इसे भी पढ़ें : झारखंड में युवाओं को मिलेगी नौकरी, 456 करोड़ इंवेस्टमेंट का हुआ MOU
इसे भी पढ़ें : युवती के साथ तीन महिला TTE की गुंडई… देखें वायरल वीडियो
इसे भी पढ़ें : महज एक इंफॉर्मेशन पर धरा गये 5 शातिर चोर
इसे भी पढ़ें : मोदी ने दी गारंटी, तीसरी पारी में देश को बनाउंगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत