Jamshedpur : ”अमर शहीद निर्मल दा, एक ऐसी शख्सियत, जो झारखंड अलग राज्य आंदोलन के एक अहम स्तंभ थे। अलग राज्य के लंबे समय तक चले संघर्ष में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज उनके बलिदान दिवस पर सभी अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन।” यह कहना है CM हेमंत सोरेन का। मौका था अमर वीर शहीद निर्मल महतो के 37 वें बलिदान दिवस का। जमशेदपुर के उलियान स्थित उनके समाधि स्थल एवं यहां स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें आज भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। CM हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर चुनाव जीते तो झारखंड में हर परिवार को सरकार एक-एक लाख रुपये देगी। इसे लेकर फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस राज्य की तस्वीर और तकदीर को बदलने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। CM हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की महिलाएं झारखंड मुख्यमंत्री मंइयाँ सम्मान योजना से जुड़कर अपनी प्रगति का एक नया रास्ता बनायें। 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर वर्ष 12 हजार रुपये सम्मान राशि दी जायेगी। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिले, इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को काफी सरल रखा गया है।

CM हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के आदिवासी, दलित, गरीब, मजदूर किसान, महिला और नौजवानों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार बेहद गंभीर है। बच्चों के बेहतर शिक्षा से ही राज्य का बेहतर भविष्य का रास्ता बनेगा। बच्चों को 15 लाख रुपये तक का शिक्षा लोन सरकार दे रही है। सरकार ने सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना लागू कर उन्हें बुढ़ापे की लाठी दे दी है। वही बुढ़ापे में कोई पेंशन से वंचित न रहे, इसके लिए सर्वजन पेंशन योजना शुरू की है।

सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिये सरकार प्रतिबद्ध हैं। इसी तरह नौजवानों को निजी संस्थाओं और संस्थानों में भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर पूर्व CM चंपई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक रामदास सोरेन, सविता महतो, संजीव सरदार, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरि, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार समेत अन्य मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों का बड़ा ऐलान… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : पूरी दुनिया का शेयर बाजार डगमगाया… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : तीन दोस्तों की नृशंस ह’त्या पर 16 साल बाद आया फैसला… जानें क्या

Show comments
Share.
Exit mobile version