Chandigarh : पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर भारत लौटीं मनु भाकर गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचीं। हरियाणा के CM नायब सैनी ने भी मुन भाकर से फोन पर बातचीत करके उन्हें अपने आवास पर आने का निमंत्रण दिया।

पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतने के बाद मनु भाकर बुधवार को दिल्ली में लौटी थीं। गुरुवार को मनु भाकर व उनका पूरा परिवार नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करने पहुंचा। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा भी मौजूद रहीं। इस मुलाकात के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि मनु एक ही ओलंपिक संस्करण में दाे पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैंने उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मनु भाकर की यह शानदार जीत हर देशवासी की जीत है और इस जीत ने पूरे विश्व में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इसी बीच हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने मनु भाकर से बात की। इस दौरान उन्होंने मनु भाकर को अपने आवास पर आमंत्रित भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने राज्य की सशक्त बेटी का गर्मजोशी से स्वागत करेगी। CM नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटी हरियाणा की बेटी Manu Bhakar से मैंने फोन पर बात की और उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर आने का निमंत्रण दिया। मनु भाकर आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है। आज आप हरियाणा की बेटियों की बहादुरी और सम्मान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हरियाणा सरकार अपने प्रदेश की सशक्त बेटी का हार्दिक अभिनंदन करेगी।

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों का बड़ा ऐलान… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : पूरी दुनिया का शेयर बाजार डगमगाया… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version