नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक शादी समारोह  में आकाशीय बिजली ने ऐसा कहर ढाया कि पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं.

 

 

ये हादसा बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले के शिबगंज में हुआ. यहां नदी में तैरती नावों पर एक शख्स की शादी की पार्टी चल रही थी. पार्टी में सैकड़ों लोग आए हुए थे. हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था और लोग एंजॉय कर रहे थे.

 

 

लेकिन इसी बीच मौसम खराब हो जाता है और बारिश होने लगती है. बारिश से बचने के लिए और शेल्टर लेने के लिए लोग नाव छोड़कर नदी के किनारे की ओर जाने लगते हैं. इसी बीच वे प्राकृतिक आपदा का शिकार हो जाते हैं.

दरअसल, बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. कुछ ही सेकेंड में देखते ही देखते 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती है. यही नहीं आकाशीय बिजली से झुलसने के बाद कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं. 

कुछ ही सेकेंड में आसमानी आफत ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. हादसे में दूल्हा भी घायल हो गया. शहर के एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग नदी में आंधी- बारिश से बचने के लिए नाव छोड़कर किनारे आए थे, तभी बिजली गिर गई. 

जिस वक्त ये हादसा हुआ दुल्हन शादी की पार्टी में नहीं थी. एक अधिकारी ने बताया, चपैनवाबगंज में कुछ सेकंड के भीतर कई बार आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version