News Samvad : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में हिंदी सिनेमा के वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अपनी जड़ों से कटता जा रहा है और दर्शकों के साथ जुड़ने में संघर्ष कर रहा है। पीवीआर-आईएनओएक्स के ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ इवेंट में आमिर ने बताया कि साउथ इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही हैं क्योंकि वे मजबूत भावनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जबकि बॉलीवुड हल्की-फुल्की भावनाओं पर निर्भर हो गया है।
आमिर ने यह भी कहा कि मल्टीप्लेक्स फिल्मों के आगमन ने सिंगल स्क्रीन फिल्मों की संख्या को कम कर दिया है, जिससे दर्शकों की पसंद में बदलाव आया है। इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म के उदय ने दर्शकों को थिएटर में जाने के बजाय घर पर फिल्में देखने का विकल्प दिया है, जिससे बॉलीवुड की कमाई पर असर पड़ा है।
उन्होंने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और हाल ही में आई ‘लापता लेडीज’ की विफलता का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छी फिल्में भी दर्शकों से जुड़ने में असफल हो रही हैं, जिससे वे कमर्शियली सफल नहीं हो पा रही हैं। इस पर जावेद अख्तर ने भी आमिर की बात का समर्थन किया और ऐसे कई उदाहरण दिए जहां उच्च रेटिंग वाली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाईं।
आमिर की यह टिप्पणी हिंदी सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है कि उसे अपनी कहानी कहने के तरीके और दर्शकों के साथ जुड़ने के तरीकों पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।
इसे भी पढे़ं : चाईबासा में आज फिर मिला IED, किस इलाके में… जानें
इसे भी पढे़ं : काशी में चिता की राख से होली : नरमुंड और जिंदा सांप के साथ अद्भुद नजारा
इसे भी पढे़ं : रांची की बिटिया सृष्टि सिंह बनेगी इच्छाधारी नागिन, कैसे-क्यों-कहां… जानें
इसे भी पढे़ं : जहां-तहां गोली चलाने में माहिर PLFI का मोस्ट वांटेड उग्रवादी धराया